Chhattisgarh Kukut Palan Yojana 2024: छत्तीसगढ़ भारत के निम्न आय वाले राज्यों में से एक है यहाँ अधिकतर जनसँख्या गरीब है इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पशुधन विकास विभाग मंत्रालय की मदद से Kukut Palan Yojana की शुरुआत की है जिसके लिए उन्होंने 1 करोड़ की राशि पास की है।
छत्तीसगढ़ में 2 लाख लोग प्रत्यक्ष और 14 लाख लोग अप्रत्यक्ष रूप से कुकुट पालन में लगे हैं इस वजह से राज्य के मुख्यमंत्री ने इस व्यवसाय को लेकर यह योजना लागू की है।
इस योजना के तहत क्षेत्रवार और वर्गवार छोटी छोटी कुकुट पालन की इकाई लगाई जाएँगी और श्रेणी (Category) के हिसाब से लोगों को अनुदान दिया जायेगा यह अनुदान (Subsidy) 20 से 40 प्रतिशत तक होता है।
आज हम इस लेख में कुकुट पालन योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण पहलु जैसे यह योजना क्या है किसको कितना अनुदान मिलेगा, इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं, इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है।
अगर आप योजना से जुड़ी ऐसी ही जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को “ON” कर लें जिससे कोई भी लाभकारी योजना आने पर सबसे पहले आपको जानकारी मिल सके और आप उस योजना का लाभ उठा सके।
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Kya Hai?) क्या है?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पशुधन विकास विभाग मंत्रालय की मदद से Kukut Palan Yojana की शुरुआत की है जिसके लिए उन्होंने 1 करोड़ की राशि पास की है।
नाबार्ड के अनुसार रंगीन कुकुट, देशी कुकुट और बॉयलर कुकुट के लिए 2.86 लाख रूपए और पैरेंट कुकुट, कुकुट लेयर के लिए 3.70 लाख की राशि दी जाएगी। इस योजना में प्रति इकाई 1 हज़ार कुकुट ही पाले जा सकते हैं।
ऊपर बताई गयी राशि बैंक के द्वारा दी जाएगी जिसे आपको 5 वर्ष के अंदर चुकानी होगी, जब आप अपनी इकाई को स्थापित कर लेते हैं तब उसका भौतिक परिक्षण होगा फिर आपको पांच किस्तों में आपके द्वारा लगयी गयी रकम की अनुदान राशि मिलेगी।
इस योजना के तहत अ श्रेणी (A Category) के क्षेत्र के लाभार्थी को 25 प्रतिशत और SC/ST/EWS को 30 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।
वहीं अगर बी श्रेणी (B Category) के क्षेत्रों की बात करें तो 35 प्रतिशत और SC/ST/EWS को 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:- Click Here…
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana) उद्देश्य
Chhattisgarh Kukut Palan Yojana 2024 के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
- इस योजना के द्वारा छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर को कम करना है।
- छोटे व कमजोर तबके के लोगों को आत्मनिर्भर और सशक्त करना।
- छोटी छोटी कुकुट पालन इकाई को अनुदान दे कर उन्हें बड़ा करना।
- इस योजना के माध्यम से SC/ST/EWS गरीब किसानो को आर्थिक रूप समृद्ध बनाना।
और पढ़े: ऐसे पाए बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी।
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Eligibility) पात्रता
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Eligibility) के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:
- आवेदनकर्ता को छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता को कुकुट पालन में अनुभव होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के आधार नंबर और खाते में KYC होनी चाहिए।
और पढ़े: मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप योजना के तहत पाईये 40,000 रूपए और टेबलेट।
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Documents) दस्तावेज
Kukut Palan Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों (Documents) की जरुरत होगी:
- आधार कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- व्यावसायिक पंजीकरण संख्या
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Last Date) अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Last Date) में आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में अभी कोई भी घोषणा नहीं की गयी है। जैसे ही इस योजना से जुड़ी कोई सुचना आती है आपको यही पर सूचित कर दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Official Website) ऑफिसियल वेबसाइट
अगर आप इस योजना से जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से लेना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहाँ से इस योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Official Website: Click Here….
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Apply Online) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Apply Online) में ऑनलाइन आवेदन नहीं होता अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक से इस योजना का आवेदन फॉर्म का PDF डाउनलोड कर लेना है।
- पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के बाद आप उस फॉर्म को भर लें और फॉर्म को भरते समय यह याद रखा कि सभी जानकारी आपके आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार ही होना चाहिए।
- फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद उसमे सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगा लेना है।
- सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाने के बाद आपका फॉर्म पूरा हो जायेगा उस फॉर्म को पशुधन विकास विभाग में जमा कर दें जा कर।
- अगर आप इस योजना में चयनित किये जाते हो तो आपके पास विभाग से फ़ोन आएगा।
Dawnload Form PDF: Click Here..
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Status Check) स्टेटस कैसे चेक करें?
Kukut Palan Yojana में आवेदन करने के बाद अगर आप अपना स्टेटस चेक (Status Check) करना चाहते हैं तो आपको वहीं जाना होगा जहाँ आपने अपना आवेदन फॉर्म जमा kiya था और यह पता करना होगा की मेरी एप्लीकेशन कहाँ तक पहुंची है।
छत्तीसगढ़ कुकुट पालन योजना (Chhattisgarh Kukut Palan Yojana Benefits) labh
Kukut Palan Yojana 2024 के निम्नलिखित लाभ हैं:
- इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की गरीबी और बेरोजगारी दूर होगी।
- युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- गरीब परिवारों को समाज में सम्मान से रहने का अवसर मिलेगा।
- छोटी छोटी कुकुट पालन इकाइयों को बड़ी और तकनिकी रूप से समृद्ध होंगी।
- कुकुट पालन की गुणवक्ता में सुधार होगा।
अंत में, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलायी जा रही यह योजना गरीबो को खूब मदद कर रही है जिससे राज्य की बेरोजगारी में कमी आ रही है और कुकुट पालन इकाईयां बड़ी और समृद्ध हो रही हैं जिसकी मदद से उद्पदन और गुणभक्त में सुधार हुआ है।
FAQs
Que:- मुर्गी पालन में कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans:- मुर्गी पालन में 25 से 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है।
Que:- कुकुट पालन योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक की है?
Ans:- इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में अभी कोई भी सुचना नहीं जारी की गयी आप अभी भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Que:- कुकुट पालन योजना में आवेदन करने के लिए कौन कौनसे दस्तावेज लगते हैं?
Ans:- इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज लगते हैं।